रांची । राजधानी रांची का जगन्नाथपुर इलाका हथियार तस्करों का ठिकाना बन गया है. आये दिन हथियार तस्कर जगन्नाथपुर इलाके में हथियार की तस्करी कर चले जाते हैं. ताजा मामला मंगलवार को जगन्नाथपुर इलाके में सामने आया. जहां हथियार की तस्करी कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम सत्यम कुमार, शौर्य राज और बंटी कुमार है. गिरफ्तार सत्यम कुमार बिहार का रहनेवाला है और वहीं दो अन्य हथियार तस्कर रांची के रहनेवाले हैं. सत्यम बिहार से सस्ते दामों में खरीद कर रांची के युवाओं को बेच देता था. करीब 1 गोली पर ₹100 का प्रॉफिट होता है. गिरफ्त में आये सत्यम ने स्वीकार किया है कि इसके पहले भी जगन्नाथपुर इलाके में हथियार की तस्करी की है और बड़े पैमाने पर गोली तथा पिस्टल का सौदा किया था. हालांकि सत्यम जो बिहार का रहने वाला है वह पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस इसके माध्यम से और भी लोगों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. सत्यम हथियार तस्करों का सरगना है जो बड़े पैमाने पर हथियार की डील करता है. पुलिस ने एक पिस्टल और कुल 104 गोलियां एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है.
हथियार खरीद बिक्री मामला: तीन गिरफ्तार, एक पिस्टल और 104 गोलियां बरामद
