चक्रधरपुर। दुमका की अंकिता की निर्मम हत्या से हर कोई आहत है. इस बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा अंकिता के परिजनों से मिलने जरुवाडीह गांव पहुंची. उनसे पूरे मामले से अवगत होने के बाद उन्होंने परिजनों का हौसला बढ़ाया एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया.
नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा
श्रीमित कोड़ा ने कहा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का सरकार का प्रयास रहेगा. दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह खुद बेटियों की मां है. एक महिला होने के नाते भी सरकार से मांग करती है कि फास्टट्रैक कोर्ट के जरिए मुकदमा चलाकर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को लेनी चाहिए.