गिरिडीह। भगवान गणेश का आगमन बुधवार को गणपति के भक्तों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया। केंद्रीय पूजा महासमिति ने करीब पन्द्रह फीट की प्रतिमा स्थापित की और पूरे विधि विधान से गणपति का आह्वान किया। श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि व निरोगी काया का आशीर्वाद मांगा। वैसे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों और पचम्बा में दर्जनों भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ गणपति बप्पा के दर्शन को उमड़ रही है.
धूमधाम से मनी गणेश चतुर्थी
