गालूडीह । गालूडीह पुलिस ने गुरुवार को घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर गांव में अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त की. पुलिस ने नहर किनारे लगभग 50 लीटर अवैध जावा महुआ नष्ट किया. पुलिस टीम के पहुंचते ही तस्कर मौके से फरार हो गए. गुड़ाझोर गांव में जमीन में गड्ढा खोद कर शराब तैयार की जा रही थी. महुआ का इस्तेमाल कर शराब बनाई जा रही थी जिसे नष्ट कर दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में शराब बनाने में इस्बतेमाल होने वाले बर्तनों को भी तोड़ा गया.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
चूल्हों को भी ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाखा द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई है. रोशन खाखा ने बताया कि गालूडीह पुलिस अवैध शराब चुलाई के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और भट्ठी ध्वस्त करते हुए निर्माण सामग्री को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर पुलिस सक्रिय है. इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.