चाईबासा । रोटरी क्लब द्वारा 123वी रोटरी रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर को स्थानीय सदर अस्पताल में आयोजित किया गया. जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने बताया कि हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में खोखर परिवार एवं रोटरी क्लब द्वारा इस शिविर का आयोजन हर माह की 1 तारीख को ब्लड बैंक में किया जाता है.साथ ही कहा कि पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है,और आगे भी निरंतर यह जारी रहेगा. इस रक्तदान शिविर से जरूरत के समय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित दी जाती है.अध्यक्ष ने रक्त दाताओं से अनुरोध करते हुए कहा की जैसे हम नित नए दोस्त बनाते हैं,उसी तरह समाज को हमेशा नई पीढ़ी के रक्तदाताओ को जोड़ते रहने की आवश्यकता है. इस कार्य से ना सिर्फ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार होगा बल्कि जरूरतमंद के लिए हमेशा रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी.इस दौरान खोखर परिवार के तरफ से रोटेरियन गुरमुख सिंह ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि समाज के लिए हम हमेशा कुछ अच्छा करते रहे.वर्तमान में रक्तदान शिविर जो खोखर परिवार से प्रायोजित किया जा रहा है,आगे भी जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में सौरभ प्रसाद,बलजीत सिंह खोखर, गुरमुख सिंह खोखर, महेश खत्री,रितेश मूंधड़ा, अशोक कुमार पॉल, सुशील मूंधड़ा, हर्ष राज मिश्रा, दुर्गेश खत्री,वीणा मूंधड़ा, एवं मदन गुप्ता की सक्रिय रुप से उपस्थित रहे.
रोटरी क्लब ने किया 123वीं रक्तदान शिविर का आयोजन
