गढ़वा में 5 लाख का इनामी भाकपा माओवादी गिरफ्तार

गढ़वा । गढ़वा पुलिस ने संगठन में शामिल होने जा रहे 5 लाख के इनामी नक्सली रविद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को गिरफ्तार किया है. रविन्द्र मेहता उर्फ छोटा ब्यास पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया टोला का रहने वाला था. घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि भाकपा माओवादी का बिहार झारखंड रीजनल एरिया कमिटी के मध्य जोन का कमांडर रविन्द्र मेहता उर्फ छोटा व्यास बिहार पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के डर से गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. पुनः टीम में शामिल होने जा रहा है. सूचना पर एक विशेष टीम संयुक्त टीम गठित कर मझिआंव थाना क्षेत्र के बुढ़ीखांड़ से बुधवार देर रात माओवादी को गिरफ्तार किया गया. रविद्र मेहता छकरबांध जंगल सहित पलामू गया औरंगाबाद सीमा क्षेत्र में सक्रिय रहा है. छापेमारी टीम में शामिल सभी सदस्यों में उद्घोषित पुरस्कार की राशि वितरित की जायेगी.

बिहार झारखंड में दर्ज है कई मामले
गढ़वा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रविन्द्र मेहता उर्फ छोटा व्यास बिहार तथा झारखंड के सीमावर्ती इलाके में काफी सक्रिय था. झारखंड तथा बिहार में 16 मामले दर्ज है जिसमें से 5 मामला पलामू जिले का तथा 16 बिहार के गया तथा औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना में दर्ज है. 2021 में पंचायत चुनाव में बिहार के मदनपुर थाना में पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ाया था. हाल ही मे सबजोनल कमांडर बनाया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *