चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी सत्येंद्र नाथ मंडल से मिलने पहुंचा. इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा भी मौजूद रहे. चैंबर की ओर से आने वाले त्यौहारों को देखते हुए साफ-सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित के लिए विस्तार से चर्चा की गई साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई. विशेष पदाधिकारी की ओर से सभी समस्याओं के निदान के बारे में जल्द ही समाधान निकालने की बात कही गई. पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के छठी वार्षिक आम सभा पिलाई हॉल में आयोजित की जाएगी. हॉल के मैदान की साफ-सफाई के लिए भी उनसे अनुरोध किया गया जिसका उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया. मौके पर मुख्य रूप से छठी वार्षिक आम सभा के संयोजक पवन अग्रवाल, राधा मोहन बनर्जी, संजय चिरानिया के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने विशेष पदाधिकारी से की मुलाकात
