जिला परिषद उम्मीदवार हत्याकांड का आरोपी टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

चतरा। चतरा पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र के कासीयातु जंगल में अभियान चलाकर टीपीसी उग्रवादी के जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ भास्कर उर्फ वीरप्पन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वीरप्पन के पास से अमेरिकन राइफल, एसएलआर, जिंदा कारतूस समेत कई सामान जप्त किये है. गिरफ्तार उग्रवादी 15 जून 2022 को लावालौंग में जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक की हुई हत्या मामले में शामिल था. विक्रम की हत्या नक्सली संगठन टीएसपीसी ने की थी,विक्रम टीएसपीसी के विरोध में जाकर चुनाव लड़ा था. इसी खुन्नस में टीएसपीसी के कमांडर आक्रमण गंझू एवं भास्कर उर्फ वीरप्पन उर्फ भैरो गंझू के निर्देश पर टीएसपीसी के कमांडर देवेंद्र उर्फ मणिकांत उर्फ चौधरी ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर विक्रम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना में शामिल चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था,वही भास्कर गंझू सहित अन्य फरार चल रहा था. घटना की जानकारी देते हुए चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेस काफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु जंगल में टीपीसी उग्रवादी रिजनल कमांडर आक्रमण के नेतृत्व में किसी घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुए है, सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में सीआरपीएफ, क्यूआरटी और जिला पुलिस का संयुक्त टीम का गठन किया गया. कासियातु जंगल में अभियान चलाकर भास्कर गंझू को गिरफ्तार किया गया.

चतरा, लातेहार और पलामू में दर्ज है कई मामले
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु निवासी टीपीसी उग्रवादी के जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ भास्कर उर्फ वीरप्पन चतरा, लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थाना में हत्या,रंगदारी,आगजनी,सहित 16 मामले दर्ज है. टीपीसी उग्रवादी भैरव गंझू उर्फ भास्कर वर्ष 2021 में पलामू के नागद में चतरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था. अगस्त 2017 में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकरा गांव में दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें अभिमन्यु सिंह की पत्नी रीता और बेटी सपना की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, रात को नकाबपोश उग्रवादी वर्दी में पहुंचे थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *