धनबाद । सिंदरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में कोयला चोर और पुलिस के बीच लुक्का छिपी का खेल जारी है. कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त सिंडीकेट के लोग सख्ती के बावजूद धंधा करने से बाज नहीं आ रहे. गौशाला पुलिस को जंगल में अवैध कोयला इकट्ठा कर उसका कालाबाजारी करने की सूचना मिली. इसके बाद गुरुवार की सुबह गौशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेल टासरा प्रोजेक्ट से सटे जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है.
छापेमारी का नेतृत्व खुद गौशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो के किया और बड़े पैमाने पर चोरी का कोयला बरामद किया. वहीं विशेष सूत्र की माने तो जिला मुख्यालय से वरीय अधिकारी ने थाना को छापामारी करने का निर्देश दिया था. चोरी का कोयला खदान से निकाल जंगल एवं खदान के ऊपर रखे जा रहे थे. गौशाला पुलिस सूचना के मुताबिक जब जंगल में छापामारी करने गई तो वहां सैकड़ों बोड़ियों में कोयला भरा हुआ पाया. सिंडीकेट के सदस्य कोयला इकट्ठा तो करा लिए थे लेकिन उसे अन्यत्र भेज नही पाए थे. पुलिस ने कोयला जब्त कर लिया है.
ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सेल टासरा कोलियरी से कोयला चोरों द्वारा खादान से कोयला चोरी कर खदान के ऊपर एवं खदान से सटे जंगलों में अवैध तरीके से कोयला रखा जा रहा था. छापामारी में अभीतक पांच ट्रेक्टर से ज्यादा कोयला जब्त कर गौशाला ओपी भेजा जा चुका है. अभी भी बडे पैमाने पर कोयला खदान के किनारे रखा हुआ है. कार्रवाई जारी है.