जमशेदपुर । जमशेदपुर में गणेश उत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गये हैं. इसमें एक ऐसा भी पंडालव शामिल है, जिसे भगवान गणेश का आधार कार्ड दर्शाते हुए बनाया गया है. इसमें भगवान गणेश का पता और उनकी जन्म तिथि भी अंकित किया गया है, जबकि आधार कार्ड के फोटो की जगह गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है. साकची मिल एरिया में भगवान गणेश के आधार कार्ड रुपी इस विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. यह श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है. पूजा के दिन से ही पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. वैसे शहर में यह पहला मौका है जब इस तरह के कॉन्सेप्ट पर किसी पूजा पंडाल का निर्माण हुआ है. खास बता यह है कि इस आधार कार्ड में एक बार कोड भी है, जिसे मोबाइल से स्कैन करने पर भगवान गणेश के अलग-अलग चित्र देखते हैं. आयोजकों के अनुसार पूजा पंडाल के रूप में कुछ अलग निर्माण करने की सोंच की वजह से वे इस तरह का पंडाल बनाने में सफल रहें. इस पंडाल के जरिए लोगों को आधार कार्ड बनाने का संदेश भी दिया जा रहा है.
श्रद्धालुओं को भा रहा भगवान गणेश का आधार कार्ड रुपी विशाल पूजा पंडाल
