रांची। गुरूवार का दिन रांची कबड्डी एसोसिएशन के लिए कुछ खास रहा । राजधानी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बोंगाई बेड़ा गांव की सपना कुमारी का चयन झारखंड जूनियर कबड्डी टीम में किया गया है । बता दें कि राज्य के खिलाड़ीयों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें सपना ने उच्च कोटि का प्रदर्शन किया था । सपना के इसी प्रदर्शन को देखकर उसका चयन झारखंड जूनियर कबड्डी टीम में किया गया है । अब सपना जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाएगी । बता दें कि यह प्रतियोगिता 1 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 को तक बिहार के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित किया जा रहा है । रांची कबड्डी एसोसिएशन ने सपना के चयन पर खुशी जाहिर की है।
ज्ञात हो कि सपना के पिता एक साधारण किसान हैं । एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण सिंह का कहना है कि के महासचिव सपना बहुत ही मेहनती खिलाड़ी रही है और उसकी कड़ी मेहनत और लगन का ही फल है कि वह आज इस मुकाम तक पहुंची है। सपना का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर उसके गांव में खुशी का माहौल है । एसोसिएशन के अधिकारियों ने भी सपना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।