रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की ओर से दाखिल जमानत याचिका की सुनवाई गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में हुई. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश कुमार की कोर्ट ने ईडी को मामले में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 2 सप्ताह के बाद निर्धारित की है. बताते चलें कि पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही वो जेल में हैं. जेल में बंद पूजा सिंघल को करीब तीन महीने बीत गए. लेकिन उन्हें अबतक जमानत नहीं मिली है. इससे पहले ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद अब पूजा सिंघल ने हाई कोर्ट में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल की गयी है.
हाईकोर्ट ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत पर ईडी से मांगा जवाब
