रांची । राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर में आज सुबह गोली चली. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति का नाम विमल महली है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद धुर्वा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार व्यक्ति का नाम द्वारिका सिंह है और द्वारिका सिंह से एक हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपी द्वारिका सिंह से पूछताछ कर रही है.
राजधानी के धुर्वा में चली गोली, एक व्यक्ति घायल
