देवघर। विष्णु मिर्धा हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. जिसमें पता चला है कि विष्णु मिर्धा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बम लेकर जा रहा था और वह खुद उसी बम का शिकार हो गया. यह खुलासा मृतक के दोस्तों ने पुलिस के सामने पूछताछ में किया है. दोस्तों ने ही विष्णु मिर्धा के शव को जमीन में गाड़ दिया था.
क्या है पूरा मामला
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि जसीडीह पुलिस को बीते 27 अगस्त को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कोठियां लकड़ा पुल के पास शव गड़ा हुआ है. उसी दिन विष्णु मिर्धा के परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शव मिलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को निकलवाया. जिसके बाद भोजपुर निवासी हूरो मिर्धा ने शव की पहचान अपने पुत्र विष्णु मिर्धा के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक विष्णु के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसी पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ.