लोहरदगा। जिला में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने जंगल में स्थित एक तालाब से नाबालिग का शव बरामद किया है. हालांकि अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का .लेकिन प्रारंभिक जांच में यह पता चल रहा है कि यह आत्महत्या से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है.
प्रेमी को मैसेज भेजा और हो गयी गायब
लोहरदगा जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के कुंदो जंगल से एक नाबालिग का शव तालाब से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गई है. कहा जा रहा है कि नाबालिग को घर में किसी बात को लेकर डांट मिली थी. इसके बाद उसने खलारी के रहने वाले अपने प्रेमी को व्हाट्सएप मैसेज भेजा कि वह आत्महत्या करने जा रही है, इसके बाद से वह लापता हो गयी.यह मामला विगत 29 अगस्त का है. परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर नाबालिग का कोई भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने तालाब में एक शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. उसकी पहचान उसी लापता नाबालिग के रूप में हुई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जांच के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में यूडी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.