लोहरदागा। दिनांक 2.09. 2022 को समाहरणालय मैदान ,लोहरदगा में समिति के अध्यक्ष श्री किशोर उरांव की अध्यक्षता में की गई जिसमें सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए हैं करम पूर्व संध्या समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखण्ड सरकार अति विशिष्ट अतिथि डॉ बैघमारे प्रसादकृष्ण उपायुक्त लोहरदगा विशिष्ट अतिथि आर राम कुमार आरक्षी अधीक्षक लोहरदगा विशिष्ट अतिथि महेन्द्र छोटन उरांव अंचल अधिकारी होंगे मिडिया प्रभारी सुधीर उरांव ने काह कि करम धरम के कहानी घर घर बच्चा बच्चये नाम जाने कि आवश्कता है नाम (1)करमा 2रिझा 3दनुवा 4लिटवा 5 भैरा 6 मंगरा 7धरमा 8सातो बहन है उक्त तिथि को आयोजित समारोह में सभी सदस्यगण अपने अपने परिवार के साथ पारंपारिक वेशभूषा एवं पारंपारिक वाद्य यंत्र के साथ शामिल होंगे उक्त कार्यक्रम में सभी सदस्यो को शराब सेवन नहीं करने का अपील एवं निर्देश दिया गया।सभी सदस्य गण अपने अपने परिवार के साथ 10:00 बजे प्रातः न्यू नगर भवन में उपस्थित होने का कृपा करेंगे। बैठक में निम्न पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित हुए श्री बिफाई उरांव, श्री विनोद कुमार उरांव, श्री अभिषेक एक्का, श्री धनंजय भगत, श्रीमती राजकुमारी देवी, श्री सत्यदेव भगत, श्री सुधीर उरांव, श्री शशी भगत, श्री अरविंद उरांव एवं अन्य।
आदिवासी कर्मचारी समिति लोहरदगा का आगामी करम पूर्व संध्या समारोह हेतु आवश्यक बैठक
