बीजेपी झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के समर्थन में आई , की दैनिककर्मियों को नियमित करने की मांग

रामगढ़। जिले के विद्युत विभाग में 30 वर्षों से दैनिक वेतन में कार्यरत कर्मियों के नियमितीकरण की मांग का भाजपा ने समर्थन किया है. दैनिककर्मियों के समर्थन में जिला सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने शुक्रवार को रामगढ़ विद्युत मंडल कार्यालय में पदाधिकारियों से मुलाकात की और उन्हे सारी स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रामगढ़ के अंतर्गत दैनिक मानदेय पर काम करने वाले 16 लोग हैं, जिन्हें नियमित करने हेतु सभी नामों की सूची विभाग को पूर्व में ही भेजी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नही हुई.


भाजपा करेगी आंदोलन


सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि यह सभी मजदूर पिछले दस से तीस वर्षों से अधिक समय से विद्युत विभाग में अपनी सेवा देते आए हैं. ऐसे में इनके कार्य को देखते हुए इन्हें एक निश्चित अवधि के अंदर नियमित किया जाना चाहिए. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि यदि जल्दी ही इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो भाजपा इन मजदूरों के साथ एक वृहत आंदोलन करेगी. इस मौके पर एसी संतोष कुमार सिन्हा ने मामले में जल्दी ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. मौके पर परशुराम सिंह यादव,मनोज यादव,विजय महतो, संजय कुमार,राजकुमार,जागेश्वर मुंडा,राजकुमार महतो,सुनील कुमार, अभिमन्यु महतो,प्रसाद महतो,रमेश महतो,बिनोद महतो, मनोज बेदिया,सिंपल राम,कुंदन ओहदार,एवम विनोद महतो मौके पर उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *