डीसी ने राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर जागरूकता वाहन को किया रवाना

रामगढ़ । राष्ट्रीय पोषण माह के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर रामगढ़ में शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने जिला समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि राष्ट्रीय पोषण माह पूरी तरह से सफल रहे और इसके लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे अपने बच्चों के पोषण पर पूरा ध्यान दें. डीसी ने आम लोगों से भी पोषण को लेकर दी जाने वाली जानकारियों का पालन करने और उस पर अमल करने की भी अपील की.

सुदूर क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार पर होगा जोर
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपायुक्त को जागरूकता वाहन के रोस्टर की जानकारी दी जिसके उपरांत उपायुक्त ने प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, महिला सुपरवाइजर्स, तेजस्विनी परियोजना के अधिकारियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *