सीएमपीडीआई के डायरेक्टर पद पर नियुक्ति को मिली मंजूरी

रांची। एसईसीएल के जीएम की सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी गयी है. यह मंजूरी कोल इंडिया के कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी है. इसको लेकर कोल इंडिया की ओर से जल्द ही आदेश जारी कर दिया जायेगा. आदेश जारी होते ही वह पद संभालेंगे. समिति को कोयला मंत्रालय ने यह प्रस्तााव भेजा था. समिति ने लिखा है कि एसईसीएल के जीएम शंकर नागाचारी की सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी गई है. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी. वह इस पद पर 28 फरवरी, 2026 तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे.

डीटी पद के लिये पांच अधिकारियों ने लिया था हिस्सा

बतातें चलें कि लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 16 मार्च, 2022 को इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा की थी. इंटरव्यू् में कोयला सहित अन्य कंपनी के पांच अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. इसमें नागाचारी सहित सीएमपीडीआई के जीएम दिव्यदर्शन त्रिपाठी, एनसीएल के जीएम लक्ष्मण पी गोडसो, एनएलसी के जीएम नीरज कुमार, जय प्रकाश पाव वेंचर्स लिमिटेड के वीपी उमाशंकर शामिल थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *