रांची। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने के झारखंड सरकार के फैसले को एक सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से झारखंड राज्य के सभी राज्यकर्मी लाभान्वित होंगे. डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर दी थी जिससे सभी राज्यकर्मी हताश व निराश थे.
भाजपा की नीति और नीयत दोनों ठीक नहीं
प्रदेश राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत कभी भी सरकारी कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं रही है. इन्हे आम आवाम से कोई सरोकार नहीं रहता है और यह केवल पूंजीपतियों के लाभ के लिये ही काम करती हैं फिर वह चाहे भाजपा की चाहे केन्द्र की सरकार हो या राज्य में सरकार रही हो. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में यूपीए की सरकार बनी है तब से लगातार झारखंड के आम आवाम एवं सभी तबके के लिये सरकार काम कर रही है. चाहे पुरानी पेंशन योजना की बात हो,आंगनबाडी सेविकाओं,सहायिकाओं के हक अधिकार की बात हो या फिर सहायक पुलिसकर्मियो के हक अधिकार की बात हो. इस तरह दर्जनों उदहारण है जिसे हेमंत सरकार ने पूरा करने का काम किया है.