दुमका। जिला के शिकारीपाड़ा इलाके में स्थित बंद पत्थर खदान के तालाब में डूबकर सरकारी शिक्षक के 22 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी है. ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को तालाब से निकाला गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र हो गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुमार गौरव भंडारी नित्यक्रिया के लिए शुक्रवार सुबह बंद पत्थर खदान की ओर गया था. गुरुवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से खदान के आसपास की जमीन में फिसलन काफी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे तालाब के गहरे पानी में डूब गया. गांव वालों को जैसे ही इस घटना का पता चला तो वो फौरन पत्थर खदान पहुंचे और गौरव को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.गांव में पसरा सन्नाटाः कुमार गौरव की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जाता है कि वह काफी मिलनसार युवक था, उसकी मौत से गांव वाले काफी दुखी हैं. इधर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस को इस हादसे की खबर लगने के बाद वह मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. यहां बता दें कि दुमका में बंद पत्थर खदान में बारिश के मौसम में अक्सर पानी जमा हो जाता है. इसके साथ आसपास की जमीन भी में फिसलन हो जाती है.