दीपक प्रकाश बोले तुगलकी शासन अधिक नहीं चलता, रायपुर में माफिया करवा रहे विधायकों को मस्ती

पलामू। राज्य की सरकार तुगलकों की तरह फैसला ले रही है. तुगलकों का शासन अधिक दिनों तक नहीं चलता है. रायपुर में झारखंड के विधायकों का शराब और कोल माफिया खर्चा उठा रहे हैं. यह बात राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए कही. पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु में दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह समेत कई लोग पहुंचे हैं.

झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा ताबड़तोड़ फैसला पर बोलते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि तुगलकों की तरह फैसला लिया जा रहा है. जनता की गाढ़ी कमाई से विधायकों के लिए एयरक्राफ्ट और माननीयों के लिए बीएमडब्ल्यू खरीदा जा रहा है. जबकि आम लोगों के लिए बैलगाड़ी भी नहीं, हेमंत सरकार के नियम और नीति हैं. हेमंत सरकार जिस प्रकार का फैसला ले रही है, उसकी पाप की भागीदारी कांग्रेस की भी है. झारखंड में कानून का शासन खत्म हो गया है. पूरे देश में सबसे अधिक दुष्कर्म और तेजाब की घटनाएं झारखंड में हो रही हैं, हेमंत सरकार में बेटियां और महिलाएं असुरक्षित हैं.

दीपक प्रकाश ने झारखंड के यूपीए विधायकों के प्रवास पर बोलते हुए कहा कि दो व्यवसायी पूरे खर्च का जिम्मा उठा रहे हैं. विधायकों का पूरा खर्च एक कोल माफिया और एक शराब माफिया उठा रहे हैं. राज्य की सरकार आनन-फानन में फैसले ले रही है, राज्य के किसान परेशान हैं जबकि विधायक छत्तीसगढ़ के रायपुर में मस्ती कर रहे हैं.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *