जमशेदपुर। जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर के पास एक अज्ञात वाहन ने वृद्धा को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतिका की पहचाना स्थानीय निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मी देवी के रूप में की गई. लक्ष्मी देवी के बेटे बिहारी लाल ने उनकी पहचान की. बिहारी लाल टाटा स्टील कर्मी है.घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वे सुबह टहलने गए थे. टहल कर जब वापस आए तो घर में घटना की जानकारी मिली. मां सड़क को ओर क्या करने गई थी इसकी जानकारी उन्हे नही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्धा सड़क पार कर रही थी तभी एक बड़े ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
अज्ञात वाहन ने वृद्धा को कुचला, मौके पर ही मौत
