गिरिडीह । कोलकाता से गिरिडीह के धनवार लौट रहे २८ वर्षीय युवक दिलीप यादव की बस में मौत हो गई. मृतक दिलीप यादव धनवार के बल्हारा के नैयाथाडीह गांव का रहने वाला था. बस कंडक्टर के अनुसार दिलीप गुरुवार की देर रात बस में कोलकाता में बैठा था, तब वह पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहा था. देर रात सो चुका था. शुक्रवार की सुबह जब परिवर्तन बस यात्रियों को लेकर धनवार के बीटू मॉल पहुंची, तो कंडक्टर ने सबों को उतरने के लिए आवाज लगायी. सभी यात्री नीचे उतरने लगे, लेकिन दिलीप जब सोया रह गया, तो एक यात्री ने कंडक्टर को जानकारी दी कि एक युवक अपनी सीट पर सोया हुआ है. जब कंडक्टर ने युवक दिलीप यादव को उठाने पहुंचा तो उसका शव पाया.
इधर, बस में युवक का शव होने की सूचना धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार को बस के कंडेक्टर ने दे दी है. इस बीच मृतक के चाचा भी पहुंचे. परिवर्तन बस कोलकाता से गिरिडीह के तीसरी से चंदोरी तक जाती है. बस में धनवार समेत कई इलाकों के यात्री भी सवार थे. जानकारी के अनुसार दिलीप बुधवार को रोजगार के लिए अपने गांव नैयाथाडीह से कोलकाता गया हुआ था. मृतक की दो बेटियां भी हैं.