लोहरदगा। लोहरदगा के तिसिया ग्राम में कल राधाष्टमी के शुभ अवसर पर तिसिया गांव के मंडा पूजा स्थल में वाराणसी के कथावाचक एवं भागवताचार्य सदानंद रामानुज श्री वैष्णव जी महाराज एवं वडोदरा गुजरात नरसिंह बालाजी मंदिर के संरक्षक श्री रामधराचार्य जी महाराज के द्वारा समस्त ग्रामवासी के उपस्थिति में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होने को लेकर बैठक रखी गई।
जहां विश्वकल्याणार्थ माघ कृष्ण पक्ष एकादशी दिनांक 18 जनवरी से विशाल महायज्ञ का होना सुनिश्चित किया गया।
जिसकी शुरुआत 8 सितंबर दिन गुरुवार को ध्वज पूजन, नगर भ्रमण एवं यज्ञ के लिए ध्वजारोपण से किया जाएगा।
सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि इस महायज्ञ में कई कार्यक्रम का आयोजन होगा, एवं भारत के अनेक जगहों से पंडितों विद्वानों एवं कलाकारों को बुलाया जाएगा।
बैठक में श्री विजय सिंह को यज्ञ का अध्यक्ष, श्री राजेंद्र यादव सचिव, कोषाध्यक्ष के रूप में सुचिता गुप्ता एवं उपाध्यक्ष के रूप में वैद्यनाथ प्रसाद को चयन किया गया।
इसके अलावा कार्यकर्ता के रूप में 108 लोगों की कमेटी गठन की गई।
यज्ञाचार्य एवं कथा वाचक सदानंद जी महाराज ने कहा – विश्व भर में हिंदू सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं मानव कल्याण का ही इस यज्ञ का लक्ष्य है, उन्होंने कहा श्रीगीता जी में भगवान कृष्ण ने कहा है – यज्ञ से वृष्टि होती है वृष्टि से ही अन्नोत्पति होती है और अन्न से ही जीवन चलता है इसलिए यज्ञ बहुत ही जरूरी है।
बैठक में बौली बगीचा दुर्गा मंदिर के संरक्षक एवं पुजारी श्री राजेन्द्र पाठक, ग्राम पोस्ट ऑफिस से सुचिता गुप्ता एवं अमृत देवी इसके अलावा कुंवर सिंह, राजेंद्र यादव, देवंती देवी, राजू गुप्ता एवं अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का होगा आयोजन
