मतदाता पहचान पत्र आधार के साथ लिंक कैसे करें

लोहरदगा। भारत निर्वाचन आयोग देश के मतदाताओं को अपने पहचान पत्र से अपना आधार लिंक करने का अवसर प्रदान कर रहा है। ऑफलाईन माध्यम के जरिये आप अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना आधार अपने पहचान पत्र से लिंक करा सकते हैं।

मोबाइल एप के माध्यम से

• अपने मोबाईल में वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करें।
• एप ओपन करें और I agree ऑप्शन पर क्लिक करें। Next पर टैप करें।
• वोटर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर टैप करें।
• फॉर्म 6बी खोलें।
• लेट्स् स्टार्ट पर क्लिक करें।
• आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी प्राप्त करें।
• ओटीपी प्राप्त करने के बाद उसे डाल कर वेरीफाई करें।
• Yes I have voter Id पर क्लिक कर नेक्स्ट पर टैप करें।
• अपना वोटर आईडी नंबर (एपिक) डालें, राज्य का चयन करें और फेच डिटेल पर क्लिक करें।
• Proceed पर क्लिक करें।
आधार नंबर, अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और स्थान डालकर डन करें।
• फार्म 6बी का प्री व्यू का पेज खुलेगा, अपना डिटेल चेक करें और सही है तो कन्फर्म कर फाइनल सबमिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *