पेशरार /लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के निदेश पर प्रखंडों में बुक क्लब का गठन नियमित रूप से जारी है। पेशरार प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मूंगो में बुक क्लब-सह-पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। बुक क्लब का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।इस बुक क्लब का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच पढ़ने की आदत को विकसित करना है। इन पुस्तकों में ज्ञानवर्धक, ऐतिहासिक, जीवनी से जुड़ी पुस्तकें शामिल हैं। बुक क्लब में शिक्षक और बच्चे शामिल हैं। इसमें समय-समय पर क्लब में गोष्ठी, परिचर्चा आदि का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
जिला में अब तक कुडू, कैरो, भंडरा और किस्को प्रखंड में भी बुक क्लब प्रारंभ हो चुका है।
उपायुक्त के निदेश पर प्रखंडों में बुक क्लब का गठन नियमित रूप से जारी
