लोहरदगा। दिनांक 03.09.2022 को विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय युवा सद्भावना मंच की ओर से विभिन्न खेलों के मैच आयोजित किये गये।
युवा सद्भावना मंच, कैरो के तत्वावधान में सढ़ाबे पंचायत में फुटबॉल मैच, युवा सद्भावना मंच।कूड़ु के तत्वावधान में कूड़ु प्रखंड के कोलसिमरी पंचायत में फुटबॉल मैच, युवा सद्भावना मंच सेन्हा द्वारा सेन्हा प्रखंड के बुटी गांव में फुटबॉल मैच, युवा सद्भावना मंच भंडरा के द्वारा मसमानो में हॉकी मैच, युवा सद्भावना मंच पेशरार द्वारा प्रखंड मुख्यालय में फुटबॉल मैच, युवा सद्भावना मंच किस्को द्वारा खरकी में फुटबॉल मैच और सदर प्रखंड के रामपुर में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।
सभी आयोजनों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
