लोहरदगा । जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कांग्रेस गठबंधन झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड में पुरानी पेंशन योजना 1 सितंबर से लागू करने का निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह झारखंड सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। श्री साहू ने कहा कि देश में कांग्रेस की यह तीसरी सरकार है जहां पुरानी पेंशन योजना लागू किया गया है इससे पूर्व राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में यह लागू किया जा चुका है। इस योजना से राज्य के लगभग सवा लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे। श्री साहू ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने 2004 में पेंशन देने वाली योजना को समाप्त कर दिया था तब से आज तक यहां के लोगों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करते आ रही है । झारखंड में सबसे ज्यादा भाजपा की सरकार रही लेकिन उनके द्वारा इस मांग को पूरा करने में ध्यान नहीं दिया गया। 2019 में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी और झारखंड सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू कर सवा लाख पेंशनर को लाभान्वित करने का काम किया है ।इस निर्णय से राज्य के सवा लाख पेंशनर जश्न मना रहे हैं।
पुरानी पेंशन योजना लागू करना, राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम : आलोक साहू
