पलामू । लगातार मिलावटी शराब की बिक्री की शिकायत पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर छतरपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर विदेशी शराब की रिपैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर धावा बोला. मौके से उत्पाद विभाग को भारी मात्रा में रिपैक शराब, ढक्कन एवं विभिन्न ब्रांडों के रैपर मिले हैं. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अधीक्षक उत्पाद को इस रिपैकिंग फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली थी. रिपैकिंग फैक्ट्री छतरपुर थाना के कोदवाडीह गांव में चल रही थी. छापामारी के क्रम में लखपतिया सिंह के घर से शराब जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि जब्त शराब में गोवा की महाराजा कंपनी की पैट बोतलें मिली हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इसी महाराजा शराब को इम्प्रूवल ब्लू, बी-सेवन एवं ऑफिसर च्वाइस में भरा गया था. महाराजा कंपनी की शराब सस्ती एवं निम्न होती है. इसे जितनी बोतलों में रिपैक की गई, उससे शराब की कीमत तीन गुनी हो गयी.
अंडों की पेटियों में रखकर होती थी सप्लाई
उन्होंने बताया कि वहां से करीब आठ पेटी तैयार विदेशी शराब जो रिपैक की गयी थी और मार्केट में खपाने को तैयार रखी गयी थी, उसे जब्त किया गया है. यहां विभिन्न कंपनियों के लेबल एवं ढक्कन भी मिले हैं. उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि शराब माफिया इन शराब बोतलों की रिपैकिंग के बाद उसे अंडों की पेटियों में रखकर सप्लाई करते थे.इस पूरे अभियान में छतरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार महतो एवं उत्पाद पुलिस बल भारी मात्रा में मौजूद थे. उत्पाद अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पड़वा इलाके में भी रि पैकिंग शराब की सूचनाएं मिली है, शीघ्र सभी धंधेबाज सलाखों के भीतर होंगे.एक प्रश्न के उतर में उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि धंधेबाज शराब की खाली बोतलें कबाड़ी की दुकानों से खरीदते हैं और उसमें रिफलिंग करते हैं.