रजरप्पा में नदी के तेज धार में बहा एक युवक

रामगढ़ । रामगढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर-भैरवी संगम में शनिवार की सुबह एक युवक बह गया. मृतक की पहचान गोला प्रखंड के पिपराजरा ग्राम निवासी संतोष मांझी (उम्र- 35 वर्ष) के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि शनिवार की युवक सुबह छिलका पुल पार कर मंदिर की दिशा की ओर आ रहा था. इसी दौरान भैरवी नदी के पानी के तेज बहाव में आ गया. अभी तक युवक को नदी से निकलने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *