रांची। अभिनव ग्राम फाउंडेशन के छठे स्थापना दिवस एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजधानी रांची में सालों भर वृक्षारोपण कार्य करने एवं हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण रथ का निर्माण किया गया है. इसके माध्यम से आज रांची प्रेस क्लब, मोराबादी में कुल 11 पौधे का वृक्षारोपण किया गया. रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं अभिनव ग्राम फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रमुख आर पी सिंह ने मिलकर नीम का पौधा लगाया. इस आवसर पर फाउंडेशन के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव के अलावा डा० विष्णु राजगढ़िया, प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे.
सालोंभर पौधे लगाने में वृक्षारोपण रथ की मदद
अभिनव ग्राम फाउंडेशन के मुताबिक वृक्षारोपण रथ का उदेश्य है कि लोग केवल वर्षा के दिनों में ही पौधे न लगाएं, बल्कि सालों भर ऐसा किया जाये. इसके संस्थापक एवं प्रमुख आरपी सिंह के मुताबिक इस रथ के माध्यम से निजी आवास, स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक इकाई एवं अन्य कार्यालयों में भी पहल की जायेगी. इस क्रम में फाउंडेशन द्वारा सर्वप्रथम राँची प्रेस क्लब से इस पुनीत कार्य की शुरुआत की गई है. वृक्षारोपण हेतु फाउंडेशन को फ़ोन अथवा व्हाट्सएप्प पर संपर्क किया जा सकता है. इसके बाद उसकी ओर से अगले दो दिनों में वृक्षारोपण कार्य कर दिया जायेगा. डिमांड करने वालों को पौधे, खाद, कीटनाशक, गड्ढा खोदने के औजार इत्यादि की चिंता नहीं करनी है. फाउंडेशन के प्रशिक्षित सेवक अपने स्तर से ये सारा कार्य रियायती दर पर उपलब्ध कराएँगे.
अभिनव ग्राम फाउंडेशन भारतीय कंपनी एक्ट के सेक्शन – ८ के अंतर्गत एक लाभ रहित संस्थान है जो भारत सरकार, आयकर विभाग, नीति आयोग द्वारा पंजीकृत है. इस कार्यक्रम से प्राप्त राशि गाँव के विकास पर खर्च होती है, विशेष रूप से गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं महिलाओ की आजीविका पर.