रॉन्ग नंबर से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर किया शोषण

लोहरदगा। जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू नाबालिग को न सिर्फ अपने प्रेम जाल में फंसाया बल्कि नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया .जब नाबालिग को युवक के दूसरे धर्म से होने की जानकारी हुई तो उसने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
लोहरदगा की रहने वाली एक नाबालिग का परिचय रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के नवांटांड़ के रहने वाले रब्बानी अंसारी नाम के मुस्लिम युवक के साथ एक रॉन्ग नंबर से हुआ था. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. रब्बानी ने नाबालिग को अपना नाम साजन उरांव बताया. इसी बीच किसी प्रकार से बरगला कर रब्बानी ने नाबालिग को रांची बुला लिया. जहां पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुआ. इसी बीच किसी प्रकार से लड़की ने रब्बानी का आधार कार्ड देख लिया. जिससे उसे पता चला कि रब्बानी आदिवासी नहीं, बल्कि मुस्लिम युवक है.

सच्चाई पता चलने के बाद क्या हुआ
नाबालिग को जब पता चला कि रब्बानी अपना नाम बदल कर उसे फंसा रहा है तो उसने इस बात का विरोध किया. जिस पर आरोपी रब्बानी अंसारी ने नाबालिग को कुएं में धकेल कर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि, लड़की जैसे तैसे जान बचा कर भाग गई. उसने अपने घर वालों को मामले की जानकारी दी. साथ ही महिला थाना में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *