रांची । झारखंड के दुमका में हुए अंकिता मर्डर केस को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को नया रायपुर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि झारखंड में एक बच्ची के साथ दर्दनाक घटना होती है और झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ आकर अय्याशी कर रहे हैं. यह हम होने नहीं देंगे. झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ से भगाने के लिए आज हम यहां आए हैं. नया रायपुर स्थित मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में झारखंड के विधायक ठहरे हुए हैं. प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कार्यकर्ताओं को जेल ले जाकर बॉन्ड भर कर छोड़ दिया गया।
झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ से खदेड़ने आए
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की भूमि को बदनाम किया है. झारखंड के विधायकों को रायपुर लाकर भूपेश बघेल शराब परोसने का काम कर रहे हैं. झारखंड के विधायक रायपुर में ऐश कर रहे हैं. लेकिन विधायकों को इतना होश नहीं है कि झारखंड में एक युवक द्वारा महिला की जलाकर हत्या कर दी जाती है. झारखंड में महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. लेकिन झारखंड के विधायकों को झारखंड की चिंता नहीं है. झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ आकर अय्याशी करना चाहेंगे तो ऐसा हम बिल्कुल नहीं होने देंगे. आज हम विधायकों को यहां से खदेड़ने के लिए आए हैं।
शराब कोचिया के नाम से जाने जा रहे भूपेश बघेल
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में दारू वाले बाबा और शराब कोचिया के नाम से जाने जा रहे हैं. मेफेयर रिसोर्ट में अंदर जाते हुए शराब का जो जत्था पकड़ा गया है. इस तरह की हरकत कर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. झारखंड के विधायकों को हम एक पल भी छत्तीसगढ़ में रुकने नहीं देंगे.