धनबाद। कोयलांचल धनबाद के कतरास में एकबार फिर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. बीसीसीएल के मुराईडीह लोकल सेल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष की घटना हुई है. कोलडंप में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले.खूब मारपीट और पत्थरबाजी की गई है. कई राउंड गोली चलने की भी बात बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
कोयलांचल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,कई राउंड गोली चली ,कई लोग हुए घायल
