रांची। एशिया कप-2022 के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच आज भिड़ंत होनी है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का अपना अलग ही रोमांच दिखता है. रांची नगर निगम ने इस रोमांच और उत्साह को और बढ़ाने की पहल की है. मोरहाबादी मैदान में लगे सात एलईडी स्क्रीन पर आज के मैच का लाइव प्रसारण किया जायेगा. लाइव टेलीकास्ट शाम 7 बजे से शुरू कर दिया जायेगा.
कोरोना काल के बाद जगमगाएंगे एलईडी स्क्रीन
गौरतलब है कि पूर्व सीएम रघुवर दास के समय मोरहाबादी मैदान में 11 एलईडी स्क्रीन लगाये गये थे. इसका उद्देश्य बड़े मैचों और अन्य इवेंट्स का प्रसारण इसके जरिये करना था ताकि एक साथ बड़ी संख्या में रांचीवासी व अन्य दर्शक इसका आनंद ले सकें. मार्च 2020 में कोरोना काल शुरू होने के बाद से इस स्क्रीन का उपयोग करने की नौबत ही नहीं आयी थी. हाल में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इन स्क्रीनों का उपयोग हुआ था. अब कोरोना काल के बाद पहली बार खेल टूर्नामेंट का प्रसारण इसके जरिये होगा.
एलईडी स्क्रीन पर मैचों के प्रसारण की तैयारियों को लेकर नगर निगम की टीम ने ट्रायल कर लिया है. एक बार फिर आज शाम 5 बजे इसका ट्रायल कर लिया जायेगा. चूंकि मैदान में मेला भी लगा हुआ है. 5 सितंबर को मैदान में डिफेंस में भर्ती के लिये (अग्निवीर कार्यक्रम) बड़ी संख्या में कैंडिडेट जुटेंगे. ऐसे में सारी व्यवस्था को देखते अभी केवल 7 स्क्रीनों पर ही मैचों का लाइव प्रसारण किया जायेगा।