25 कार्टून अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़।  पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पीयूष पांडे को मिली गुप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने रविवार को रांची से हजारीबाग जा रही पिकअप वैन से अवैध तरीके से ले जाए जा रहे 25 कार्टून शराब को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मांडू थाना अंतर्गत ब्लॉक कार्यालय के पास की. 25 कार्टून में मौजूद 460 बोतल बरामद शराब तीन अलग-अलग ब्रांडों के हैं .पकड़ाए गए अभियुक्त में बजरंग कुमार पिता वासुदेव साव उम्र 23 वर्ष बरियातू कंडावेर केरेडारी जिला हजारीबाग,पिकअप वैन मालिक उमेश कुमार साव केरेडारी हजारीबाग और पप्पू महतो महुआटांड़ बोकारो शामिल है. पुलिस सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मांडू थाना कांड संख्या 207/22  धारा 272/273/34 भा.द.वि. एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर विविध कार्रवाई कर रही है.

इन ब्रांडों के शराब थे मौजूद

पुलिस द्वारा जप्त सामानों में ओप्पो कंपनी का ब्लू रंग का स्मार्ट फोन 3 कार्टून में ब्लेंडर प्राइड लिखा हुआ प्रति कार्टून 08 पीस कुल 24 पीस (750 एम एल), 12 कार्टून में रॉयल प्लेयर प्रीमियम ग्रीन व्हिस्की लिखा हुआ 375 (एम एल) प्रति कार्टून 24 पीस कुल 288 पीस , रॉयल प्लेयर प्रीमियम व्हिस्की (750एम एल) लिखा हुआ काला रंग का 40 बोतल , रॉयल स्टेज प्रीमियम व्हिस्की (750 एम एल) 7 कार्टून प्रति कार्टून में 12 पीस कर के कुल 84 बोतल इस प्रकार कुल 25 कार्टून में कुल 460 बोतल शराब बरामद किया गया
इस छापामारी टीम में पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक , मांडू थाना प्रभारी नवीन कुमार ,संतोष कुमार गुप्ता , अनिल हेम्ब्रम , अमित मांग, ललित मोहन विश्वकर्मा शामिल थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *