गुंजन ज्वेलर्स में व्यापारी को गोली मारी, डाका

धनबाद। धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गुंजन ज्वेलर्स के यहां डकैतों ने शनिवार को धावा बोल दिया. शनिवार शाम यहां पहुंचे पांच नकाबपोश डकैतों ने ज्वेलरी शॉप से लाखों के सोने के गहने लूटे और फरार हो गए. दहशत फैलाने के लिए जाते-जाते डकैतों ने फायरिंग भी की. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

अपराधियों ने शनिवार शाम धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना डाला. धनसार चौक पर स्थित गुंजन ज्वेलर्स में पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश आ धमके और पिस्टल के दम ज्वेलरी शॉप में मौजूद अर्चित गोयल और गुंजन गोयल को कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली अर्चित और एक सुरक्षा गार्ड को लग गई. अर्चित को SNMMCH में भर्ती कराया गया. ज्वेलरी शॉप में डाका की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी स्कॉर्पियो से आए थे.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी बुलाई, पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. इधर पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अर्चित अग्रवाल के साथ दुकान के सुरक्षा में तैनात गार्ड भी जख्मी हुआ है. इधर, ज्वेलरी शॉप में डकैती की जानकारी पर व्यवसायी भी मौके पर पहुंच गए. जिटा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने व्यापारी से घटना की जानकारी ली.

राजीव शर्मा ने बताया कि अपराधी लगातार व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं. इससे व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है, व्यवसायियों को छोड़िए आम लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है. वहीं जिला चैंबर के चेतन गोयनका के ने कहा कि अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है. यही हाल रहा तो यहां के व्यवसायी पलायन करने को मजबूर होंगे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *