गिरिडीह। जिला में सरकारी कर्मचारी बनकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है. बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर पंचायत में एक साइबर अपराधी सरकारी कर्मचारी बनकर आया था. अपराधी युवक ने पीएम आवास के चार महिला लाभुकों से ठगी की . मामला कुदर पंचायत के आदिवासी टोला मेघाटांड का है. जहां चारों महिलाओं से कुल 50 हजार रुपए की ठगी की गई.
भुक्तभोगी महिलाओं ने बताई पूरी घटना
ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने स्थानीय मुखिया से मामले की शिकायत की. भुक्तभोगी महिलाओं में फुलमुन्नी देवी, लीलमुन्नी देवी, कुंती देवी और जमनी देवी शामिल हैं, जिनके बैंक खाते से रुपए उड़ा लिए गए हैं. इसमें फुलमुन्नी के खाते से 20 हजार जबकि अन्य लाभुकों के खाते से दस-दस हजार रुपए उड़ाए गए हैं. भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि बाइक से आए एक युवक ने खुद को बगोदर ब्लॉक में कार्यरत सरकारी कर्मचारी बताया और पीएम आवास की जांच के लिए आने की बात कही.
आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लेकर उड़ा लिए पैसे
ठग युवक ने महिलाओं से कहा कि सही व्यक्ति का आवास बन रहा है या गलत व्यक्ति का, इसकी जांच करनी है. इसी का झांसा देते हुए महिलाओं से आधार कार्ड लेकर उसने बायोमीट्रिक डिवाइस पर फिंगर प्रिंट लिया. बाद में महिलाओं को पता चला कि उनके खाते से रुपए गायब हो गए हैं. इधर मुखिया शंभु दास ने घटना की पुष्टि करते हुए पीएम आवास के लाभुकों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति ब्लॉक से आवास जांच के लिए आता है तो इसकी सूचना उन्हें दें.
शुक्रवार को मुंडरो पंचायत से भी आया था ऐसा मामला
बीते शुक्रवार को भी बगोदर प्रखंड में ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां मुंडरो पंचायत के बिहारो में भी पीएम आवास के एक लाभुक से साइबर क्रिमिनल ने इसी अंदाज में दस हजार रुपए उड़ा लिए थे. साइबर अपराधी मुंडरो पंचायत के बिहारो गांव पहुंचा और सरकारी कर्मी बनकर पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकान का निरीक्षण करने लगा. इसके बाद उसने लाभुक से आधार कार्ड और जॉब कार्ड लिया और फिर यूपीआई बायोमीट्रिक डिवाइस पर अंगूठा लगवाया और रुपए निकालकर फरार हो गया. ये अपराधी किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं. इसलिए अपने डॉक्यूमेंट्स किसी अंजान को न सौंपें.