गिरिडीह। करम पर्व झारखंड राज्य के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस पर्व की शुरुआत से ही गांव-गांव में करम गीत बजने लगते हैं. इस बार करम पर्व को लेकर लोगों में अजब सा उत्साह देखा जा रहा है. करम पर्व को लेकर गिरिडीह में अखाड़ा का भी आयोजन हो रहा है. डुमरी में इसी तरह के अखाड़ा का आयोजन हुआ है. डुमरी में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में युवतियों ने गीत व नृत्य की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में जयराम महतो भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि करम पर्व झारखंडी संस्कृति की पहचान है. इस संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हम सब संयुक्त प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को करम पर्व के दौरान विशेष छुट्टी की घोषणा भी करनी चाहिए.
करम पर्व के उत्साह में जमकर थिरकीं युवतियां, अखाड़े का आयोजन
