पीड़िता के परिवार से मिले बाबूलाल मरांडी, कहा- एनआईए से हो जांच

दुमका। जिले में एक आदिवासी लड़की के साथ अरमान नामक युवक के द्वारा यौन शोषण और उसकी हत्या के मामले में परिजनों से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से बातचीत की और सारी स्थिति से अवगत हुए. बाद में उन्होंने कहा कि लगातार दुमका में एक के बाद इस तरह की घटना हो रही है और पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है. इसलिए मामले की जांच एनआईए से करानी चाहिए. बाबूलाल मरांडी के साथ दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी समेत कई नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता पीड़िता के गांव पहुंचे.

बता दें कि दुमका रानीश्वर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई. हत्यारे ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था, लेकिन पुलिस ने जब उसका पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि वह गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक लड़की मजदूरी का काम करती थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी लड़की

पुलिस को मृतक की शिनाख्त करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन छानबीन में पता चला कि वह दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. फौरन उसके परिवार को बुलाया गया तो पता चला कि किशोरी मजदूरी का काम करती थी और प्रतिदिन रानीश्वर से आती जाती थी. कभी कभी वह जामा थाना में अपनी मौसी के घर में भी रुक जाती. इधर उसका संपर्क एक राजमिस्त्री से हो गया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला जिसके दौराव वह गर्भवती हो गई.

डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दी जानकारी

दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जानकारी दी कि इस मामले के आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है. लड़की नाबालिग है और वह गर्भवती थी. इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 302 और पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने हत्या क्यों की गई.

पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी पहुंची रानीश्वर थाना क्षेत्र

घटना की जानकारी पाकर भाजपा नेत्री और रघुवर सरकार में मंत्री रही लुईस मरांडी को मिली तो वह रानीश्वर थाना क्षेत्र पहुंची और पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि लगातार दुमका की बेटियों के साथ इस तरह की घटना हो रही है. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.

इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर लिखा ‘दुमका में हुई घटना से मर्माहत हूं. उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मैंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है. परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *