उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगमित सामाजिक दायित्व (डीसीएसआर) की हुई बैठक

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगमित सामाजिक दायित्व (डीसीएसआर) की बैठक हुई।
बैठक में सर्वप्रथम हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को अमृत सरोवर योजना के तहत पांच नये तालाबों के निर्माण हेतु पूर्व की बैठक में दिये गये निदेश के आलोक में हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा जानकारी दी गई कि बोर्ड के समक्ष पांच तालाबों के निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी। 15 अक्टूबर 2022 के बाद तालाब निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जेएसएलपीएस के पलाश मार्ट और दीदी कैफे को ऑन व्हील प्रारंभ किये जाने के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को डीपीएम जेएसएलपीएस से समन्वय स्थापित कर कार्य किये जाने का निदेश दिया गया। सीएसआर के तहत जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बड़ी डिजिटल ईसीजी मशीन लगाये जाने का निदेश हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों (एचएससी) में पोर्टेबल ईसीजी मशीन लगाये जाने का निदेश बैंकों को दिया गया। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि मशीनों के अधिष्ठापन से पूर्व चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, एएनएम आदि को ईसीजी मशीन के इस्तेमाल का तरीका, रख-रखाव, संचालन, ईसीजी रिपोर्ट को पढ़ने आदि का आवश्यक प्रशिक्षण दे दिया जाय।
विज्ञान भवन, लोहरदगा में छात्र-छात्राओं के लिए कुर्सी व टेबल लगाये जाने के निदेश पर रानी राईस मिल की ओर से जानकारी दी गई कि विज्ञान भवन में 12 कुर्सियां उपलब्ध करा दी गई हैं।
उपायुक्त द्वारा मेडीकेयर इन्वॉयरमेंटल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 को कल्याण अस्पताल बसारडीह में डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही, प्रसव गृह (लेबर रूम) के लिए आवश्यक डिलिवरी टेबल, डॉप्लर मशीन, नियोनेटल किट, बेबी वॉर्मर, आईसीयू मॉनिटर की व्यवस्था किये जाने का निदेश दिया गया।
समाज कल्याण विभाग को निदेश दिया गया कि डीसीएसआर के सभी सदस्यों को आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची सौंपी जाय। इसमें से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों का चयन कर उसे मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जाना है। सभी इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें।

जिला के पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रंग-रोगन के लिए पूर्व में दिए गए निदेश पर एचडीएफसी बैंक लोहरदगा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुजरा में रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिए जाने की जानकारी दी। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय किस्को, बैंक ऑफ बड़ौदा लोहरदगा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरा और बैंक ऑफ इंडिया लोहरदगा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुडू के रंग-रोगन हेतु अपने उच्च स्तरीय प्राधिकार के पास स्वीकृति हेतु प्रस्ताव समर्पित किये जाने की जानकारी दी गयी। वहीं, जिले के 10 आवासीय विद्यालयों में सोलर इन्वर्टर लगाए जाने के निदेश पर भारतीय स्टेट बैंक लोहरदगा के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि इसकी स्वीकृति हेतु आरबीओ को भेज दिया गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बैठक में पूर्व में हुए डीसीएसआर की बैठक में दिये गये निदेशों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, सिविल सर्जन संजय कुमार सुबोध, जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक जिला योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सीएसआर हेड नीरज कुमार, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व जिला समन्वयक, उद्योग संचालक समेत अन्य उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *