सेन्हा-लोहरदगा । शिक्षक दिवस के अवसर पर एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के छात्र छात्रओं का शिक्षा व्यवस्था सुदृह करने के उद्देश्य से अरु उच्च विद्यालय प्रांगण में पुस्तकालय का उद्धाटन किया गया। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नन्दलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर पुस्तकालय का उद्धाटन किया गया। पुस्तकालय उद्घाटन के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री चोपड़ा ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का भंडार होता है। छात्र व शिक्षक के अलावे सभी लोगो को इसका सदुपयोग करना चाहिये शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सभी विद्यालय में एक एक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाना है। जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके और पढ़ाई करने वाले सभी बच्चे बच्चियों को पुस्तकालय का लाभ मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाएँ को भी बच्चों के पढ़ाई में रुचि लेते हुए छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पुस्तकालय में समय दें। प्रधानाध्यापिका सिमा नैंसी लकड़ा ने कहा कि जिन बच्चों के पास पुस्तक नही है। वैसे छात्र छात्राओं को पुस्तकालय से काफी लाभ मिलेगा और वे अपनी पढ़ाई जारी रखने तथा पुस्तकालय से बच्चो के पढ़ाई में सार्थक होगा। मौके पर बेंजामिन लकड़ा,सुरेश उराँव संगीत कुमारी,अनिल उराँव,कंचन टोप्पो,सुनीता कुजूर,प्रीति कुमारी, संगीता बखला,उत्तिम कुमारी, रीना बखला सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ और छात्र छात्रा मौजूद थे।
पुस्तकालय ज्ञान का भंडार है छात्र छात्राओं को मिलेगा लाभ बीडीओ
