सीमा पात्रा की बेटी वत्सला पहुंची सुनीता के पास रिम्स , कहा- मेरा घर मत तोड़ो, बयान बदलो

रांची। जिस सुनीता खाखा की कहानी ने पूरे देश में सुर्खियां बंटोरी. जिस दर्दनाक कहानी को न्यूज विंग की तरफ से जनता तक पहुंचाने के बाद देश भर से सुनीता को न्याय दिलाने की आवाज उठी. जिस सुनीता को बीजेपी की पूर्व मंत्री सीमा पात्रा ने आठ साल तक कैद रखा. इतनी यातनाएं दी कि शायद ही कोई इंसान इसे झेल पाये. उस सुनीता खाखा को रेस्क्यू करा कर रिम्स में रखा गया है. सीमा पात्रा को सुनीता पर ढाये अत्याचार की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. आज वो जेल में हैं. उसी सुनीता को एक बार फिर से डराया-धमकाया जा रहा है. वो भी रिम्स में पुलिस कस्टडी में.

सुनीता के पास पहुंची सीमा की बेटी वत्सला, बयान बदलने का बनाया दवाब

रिटायर्ड आइएएस की पत्नी सीमा महापात्रा के घर से रेस्क्यू की गयी सुनीता खाखा का रिम्स में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की निगरानी और प्रॉपर डाइट से उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. उसकी सुरक्षा के लिए दो पुलिस जवानों को भी 24 घंटे तैनात किया गया है. किसी से भी मिलने पर रोक है. इसके बावजूद सुनीता के पास सुरक्षा घेरा तोड़ कर आरोपी सीमा पात्रा की बेटी उसके पास पहुंच जा रही है. इतना ही नहीं लंबे समय तक उससे बातचीत भी कर रही है. फिर भी उन्हें ड्यूटी पर तैनात जवान रोक नहीं पा रहे हैं. जिससे साफ है कि कहीं न कहीं यह सुनीता की सुरक्षा में सेंध है. मीडिया से बात करते हुए सुनीता खाखा ने कहा कि उसके पास सीमा पात्रा की बेटी वत्सला पात्रा पहुंची थी. वत्सला बार-बार सुनीता से कह रही थी कि मेरा घर मत तोड़ो. उस पर दर्ज बयान बदलने का दवाब वत्सला पात्रा की तरफ से बनाया जा रहा था. इस बात को सुनिता ने मीडिया के अलावा उससे मिलने आये विधायक लोबिन हेमब्रम से भी कहा. विधायक लोबिन ने मीडिया के सामने कहा कि सुनीता ने उनसे कहा है कि वत्सला पात्रा सुनीता पर बयान बदलने का दवाब बना रही है. अब ऐसे में सवाल रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहा है. कहा जा रहा है कि कैसे आरोपी के घरवाले पीड़ित से मिलने के लिए रिम्स पहुंच जा रहे हैं और बयान बदलने का दबाव बना रहे हैं.

वत्सला पर है मां का साथ देने का आरोप

सुनीता को जिस आनंद विवेक बास्के के आवेदन पर पुलिस ने रेस्क्यू किया था. उसी आनंद बास्के ने पुलिस को दिये अपने एक अलग आवेदन में वत्सला को भी आरेपी बनाने का आग्रह पुलिस से किया है. पुलिस को दिये आवेदन में श्री बास्के ने कहा है कि सुनीता पात्रा पर अत्याचार करने में जितना हाथ सीमा पात्रा का है, उतनी ही जिम्मेदार वत्सला पात्रा भी है. इसलिए वत्सला पात्रा को भी पूरे मामले में आरोपी बनाया जाये और एक साथ सीमा और वत्सला की गिरफ्तारी हो. लेकिन पुलिस ने अभी इस आवेदन पर कार्रवाही नहीं की है. जिसका नतीजा यहा है कि वत्सला अब खुलेआम रिम्स के अंदर जाकर सुनीता को धमकाने का काम कर रही है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *