रांची। रांची वीमेंस कॉलेज, रांची की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी के सहयोग से सोमवार को आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया. हेल्थ कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट, वेट, ऑक्सीजन लेवल की जांच के साथ-साथ फिजीशियन डॉक्टर रिचा कुमारी के द्वारा परामर्श भी दिया गया. आलम हॉस्पिटल की टीम में शंभू मेहता, हेरा रुही, गायत्री महतो, अंजु कुमारी शामिल रहे. कैंप का लाभ शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मचारियों और महाविद्यालय की छात्राओं ने उठाया.
स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है: डॉ शमशुन
प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने कहा कि निरोगी काया तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. यह कहावत काफी पुरानी एवं प्रचलित होने के साथ साथ शत प्रतिशत सही है. स्वास्थ्य सभी के लिए अनिवार्य व आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही किसी भी प्रकार के कार्य को सुचारू रूप से कुशलतापूर्वक कर सकता हैं. डॉ नेहार ने कहा कि सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए स्वस्थ होने की आवश्यकता होती है. स्वस्थ होने पर हम शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक रूप से अपनी क्षमताओं का अधिकाधिक उपयोग कर सकते है. स्वस्थ रहकर हम सुखी जीवन व्यतीत कर सकते है. निरोगी होना हमारे स्वास्थ्य का प्रमुख लक्षण है. स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र का निर्माण कल कर सकता है.