रांची। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री आभार यात्रा निकाली. जो जिला स्कूल से निकली और राजभवन तक गयी. हेमंत सरकार द्वारा मानदेय में 9,500 रुपये तक की बढ़ोतरी किये जाने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं काफी उत्साहित दिख रही थी. सभी ने खुशी को जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.
संघ की प्रदेश अध्यक्ष माला कुमारी ने कहा कि झारखंड राज्य में कई सरकारें आयी और गयी. लेकिन वर्षों से लंबित हम लोगों की मांगों को किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया. हेमंत सरकार ने सेविका सहायिकाओं की मांग पूरी की है. माला कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा जोबा मांझी और दीपिका पांडे सिंह को भी धन्यवाद दिया.