रांची। सीआईडी की टीम ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम विष्णु और नारायण है. विष्णु जामताड़ा जिले का रहने वाला है वहीं नारायण देवघर का रहने वाला है. गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले रतन लाल गुप्ता से बिजली बिल भुगतान करने के नाम पर तीन लाख की ठगी की. साइबर अपराधियों ने रतनलाल को क्विक सपोर्ट एप इंस्टॉल इंस्टॉल करने के लिए कहा और बताया कि इस ऐप के माध्यम से आपके बिजली बिल का भुगतान हो जाएगा. रतनलाल जैसे ही इस ऐप को इंस्टॉल किए, उनके खाते से कुल तीन लाख रुपये की निकासी कर ली गई. इस मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीआईडी की टीम ने मामले की जांच करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
सीआईडी ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
