सरायकेला । सरायकेला-कांड्रा मेन रोड पर हुए एक सड़क हादसे में आरक्षी प्रकाश हेम्ब्रम (27) की मौत हो गई. इस दुर्घटना में उनके साथी आरक्षी रवीन्द्र मुंडू भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सोमवार को यह दुर्घटना तब घटी जब दोनों बाइक से जा सरायकेला-कांड्रा रोड से जा रहे थे. उसी दौरान सदर थाना अंतर्गत शीतल ढ़ाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक चला रहे प्रकाश हेम्ब्रम की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे रवीन्द्र मुंडू घायल हो गए. दुर्घटना को अंजाम देकर वाहन चालक तेजी से वाहन लकेर मौके से भाग निकला. तब तक घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों की मदद को घायल आरक्षी रवीन्द्र मुंडू को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में लाया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. इधर दुर्घटना में प्रकाश हेम्ब्रम की मौत की खबर से उनके परिजनों में मातम का माहौल है. पश्चिम सिंहभूम जिले के हाट गम्हरिया के बिकुली गांव के रहनेवाले प्रकाश हेम्ब्रम ने वर्ष 2017 में ड्यूटी ज्वाइन की थी. वे सरायकेला के एसडीपीओ के बॉडीगार्ड के थे. उनकी पत्नी सहित दो बेटियां है. एक बेटी 12 साल की और दूसरी बेटी 5 साल की है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन उनका शव लेने अस्पताल पहुंचे. मौके पर गांव के लोग भी मौजूद थे. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा.
सड़क हादसे में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड की मौत, एक अन्य साथी भी घायल
