जमशेदपुर। जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन परिसर से शिशु के अपहरण के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी आरपीएफ के हाथ अब तक खाली है. आरपीएफ अब तक अपहरणकर्ता की पहचान नहीं कर पाई है. हालांकि, इसको लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया है पर टीम को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. अपहरणकर्ता को अखिरी बार मानगो बस स्टैंड में देखा गया था पर वहां से वह किस बस में बैठकर गया इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. आरपीएफ की एक टीम को पुरुलिया भी भेजा गया है. जानकारी देते हुए रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सभी स्टेशनों पर अपहरणकर्ता के बारे में सूचना दे दी गई है और स्टेशन परिसर में पोस्टर भी लगा दिए गए है. अखबारों में भी इश्तेहार देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि झारखंड के अलावा दुसरे राज्यों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. आरोपी की पहचान बताने वाले को उचित रिवार्ड भी देने की घोषणा की गई है. बता दे कि 2 सितंबर को स्टेशन परिसर में भीग मांगकर गुजारा करने वाली महिला को होटल में खाना खिलाने का झांसा देकर उसकी सात माह की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था.
शिशु के अपहरण के तीन दिन बाद भी आरपीएफ के हाथ खाली, जाने क्या है मामला
