धनबाद। धनबाद जिला पुलिस बल में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर उमेश मांझी का दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में निधन हो गया. दो सितंबर को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में उमेश मांझी को तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया था. गंभीर रूप से जख्मी उमेश मांझी को तत्काल मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
जानकार बताते हैं कि चोट इतनी गहरी थी कि उनका ब्रेन डेड हो चुका था. अंततः आज उनका निधन हो गया. सब इंस्पेक्टर उमेश मांझी बिहार के सिवान जिला, थाना अंदर जैजोर गांव जायजो के रहने वाले थे. उनके परिजन दुर्गापुर पहुंच चुके हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद उमेश मांझी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
वहीं सिंदरी बबाल में जख्मी दरोगा हिमांशु कुमार की स्थिति यथावत है, अब भी बेहोश हैं. हिंमाशु को सिर में गंभीर चोट लगी है. गत 25 अगस्त को सिंदरी के शहरपुरा में पुलिस बल पर ग्रामीणों के हमले में जख्मी हुए थे. एसआई हिंमाशु कुमार की दिसंबर में शादी होने वाली थी.